Saturday, 16 October 2010

खुद जली नहीं जलायी गयी थी सलमा

गाजीपुर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जबुरना में नवविवाहिता सलमा खातून जली नहीं बल्कि दहेज में एक लाख रुपये की मांग कोलेकर ससुरालीजनों ने जला कर मार डाला। इस मामले में मृतका की माता उसिया निवासी रेहाना खातून पत्‍‌नी अहमद ने सलमा खातून के पति अकबर खां समेत पांच के खिलाफ गुरुवार की देर रात दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


उसिया निवासी अहमद ने अपनी पुत्री सलमा का निकाह जबुरना निवासी मुनव्वर खां के पुत्र अकबर के साथ छह माह पूर्व किया था। कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में एक लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालीजनों व सलमा के बीच विवाद शुरू हुआ। इसकी शिकायत उसने अपनी मां से की थी। इसी क्रम में दोपहर में ससुरालीजनों ने सलमा को जला कर मार डाला। इस मामले में ससुर मुनव्वर, सास खुशबूनिसा, पति अकबर, देवर नौशाद व जावेद के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 304बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष हरेराम मौर्य ने बताया कि अभी तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।


Link:

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_6817364.html

0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Top WordPress Themes