Monday, 11 July 2011

ANNOUNCEMENT: ADMISSION TEST

KAMSAR-O-BAR FORUM,
COACHING & CAREER GUIDANCE CELL
Building No. 95, Plot No. 1557
Opposite to Kamsar Hall, Besides Madina Masjid, Dildar Nagar,
Distt. Ghazipur, U.P.-232326
Email: kamsarobar@gmail.com | Website: www.kamsarobar.org | Cell: 07897868838

कमसार-व-बार फोरम विश्वभर में रहने वाले भारतवर्ष के क़ाबिल, पढ़े लिखे नौजवानों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों का एक ऐसा सामाजिक संगठन है जिसका ये लक्ष्य है कि कमसार में तालीमी जागरूकता के माध्यम से विशेष तौर से आर्थिक रूप से पिछड़े नौजवान बच्चों और बच्चियों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी और लगाव पैदा किया जाये जिससे वह:

• अपने भविष्य को सुनेहरा बना सकें.
• खुद को एक अच्छा इन्सान बना सकें और समाज के हित में कार्य करें.
• ज्ञान के गहनों से सुसज्जित होकर अपने खानदान, अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकें.

इन चीज़ों को विकसित करने के लिए कमसार-व-बार फोरम जहाँ छात्रों की शैक्षणिक योग्यता को कोचिंग और कैरियर गाइडेंस के माध्यम से, उच्च योग्य शिक्षकों की सेवा लेकर छात्रों को दसवीं क्लास के बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कराने की कोशिश करती है वहीं प्रतियोगिता की परीक्षाओं में उच्च श्रेणी के साथ सफल होकर अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने का भी प्रयास करती है.

अल्लाह की बड़ी कृपा है की पहले ही क्रम वर्ष २०१०-२०११ में कमसार-व-बार फोरम कामयाबी की मंजिलें तय करते हुए निम्नलिखित चीजों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है.

कमसार-व-बार फोरम के सभी ३३ बच्चों में से:

• १०वीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसमे १७ छात्र प्रथम श्रेणी से सफल हुए.
• ७ विधार्थियों के नंबर ७० प्रतिशत से भी अधिक आये.
• दो (२) विधार्थियों को अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (A.M.U.) में प्रवेश मिला.
• दो (२) विधार्थियों को उ.प. पोलिटेक्निक में प्रवेश मिला.

कमसार-व-बार फोरम इस बात की प्रयास करती है और इसके लिए हमेशा प्रयत्न्शील है कि कोई भी छात्र धन के आभाव में शिक्षा से बंचित न रह जाएँ.

इसी क्रम में कमसार-व-बार फोरम इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह अपने कोचिंग और कैरियर गाइडेंस सेल में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने जा रही है जिसका विवरण निचे दिया गया है.

१. बृहस्पतिवार , २८ जुलाई , २०११ : फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
२. रविवार , ३१ जुलाई , २०११ : प्रवेश परीक्षा , सुबह १०:३० बजे
३. प्रवेश परीक्षा का स्थान : एस.के.बी.ऍम इंटर कॉलेज, दिलदार नगर
४. ७-८ अगस्त , २०११ - १० बजे सुबह : व्यक्तिगत साक्षात्कार
५. बृहस्पतिवार , १ सितम्बर, २०११ : कमसार-व-बार फोरम कार्यालय में रिपोर्ट
६. रविवार , ४ सितम्बर, २०११ : कक्षाएं प्रारंभ

प्रवेश परीक्षा फॉर्म एस.के.बी.ऍम इंटर कॉलेज, दिलदार नगर से प्राप्त किया जा सकता है.

आप सभी कमसार के निवासियों से ये गुजारिश है कि अपने सहयोग से कमसार-व-बार फोरम को अति-शक्तिशाली बनाने में हमारा सहयोग करें जिससे पुरे समाज का शैक्षिक उत्थान हो सके और मरहूम डिप्टी सईद साहेब (संस्थापक, एस.के.बी.ऍम इंटर कॉलेज) के सपनों को साकार किया जा सके.

मैनेजमेंट, कमसार-व-बार फोरम

0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Top WordPress Themes